सिद्धार्थ और कियारा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के किस जगह होगा

सिद्धार्थ और कियारा की शादी को हालाँकि दो दिन बीत गए है लेकिन उनकी शादी चर्चा अभी भी लोगों की जबान पर है।

राजस्थान के शहर जैसलमेर के बहुत ही प्रसिद्द सूर्यगढ पैलेस में सात फरवरी को हुई थी।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी की जानकारी सभी लोगों को थी।

सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद राजस्थान से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

दिल्ली जाने का उनका यह कारण था क्योकि वहां पर उनका घर है।

घर पहुंचते ही नयी नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी का काफी जोरदार और भव्य स्वागत किया गया।

सिद्धार्थ के गर वालों और वहां मौजूद लोगों ने इस स्वागत के कई वीडियो भी बनाये है।

और वहां के लोगों ने इन वीडियो को वायरल भी किया है जिसमे सिद्धार्थ और कियारा डांस करते हुए नजर आ रहे है।

माना जा रहा है की सिद्धार्थ और कियरा रिसेप्शन 9 फरवरी को होगा।

बताया जा रहा है की यह रिसेप्शन किसी होटेल या किसी बड़ी जगह पर नहीं बल्कि उनके डिफेंस कॉलोनी वाले घर में होगा।

नए नवेले दूल्हा- दुल्हन के लिए सिद्धार्थ के घर वालों ने काफी आलिशान तरीके से सजाया था।