सिद्धार्थ और क़ियारा की रिसेप्शन पार्टी कब और कहां होगी
जैसलमेर में शादी करने के बाद सिद्धार्थ और क़ियारा दोनों यहाँ से सीधे दिल्ली जायेंगे
दिल्ली में सिद्धार्थ का घर है जहाँ पर उनकी शादी के बाद वाली रस्में निभाई जायँगी
सिद्धार्थ दिल्ली में अपने रिसेप्शन की पार्टी देंगे जिसमे उनके घर के सदस्य और दोस्त लोग शामिल होंगे
इसके बाद सिद्धार्थ और क़ियारा दोनों मुंबई के लिए रवाना होंगे जहाँ सूत्रों के अनुसार काफी भव्य पार्टी का आयोजन किया जायेगा
अगर सूत्रों की मणि जाये तो यह पार्टी मुंबई के St Regis होटल में आयोजित की जाएगी यह रिसेप्शन पार्टी शायद 12 फरवरी को होगी
St Regis होटल में पार्टी देने का उनका यह मकसद है क्योंकि वहां पर जितने भी बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार आएंगे तो उनको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी
St Regis होटल में बॉलीवुड स्टार के लिए सिक्योरिटी से लेकर लोगों की भीड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा
St Regis होटल मुंबई के सबसे शानदार होटलों में से एक है