सारा अली खान ने अपनी खुभसूरती से सभी का दिल जित लिया
सारा अभी अच्छी अदाकारा के रूप में उभर के सामने आयी है और वह अपने अच्छे स्वभाव के लिए भी काफी मशहूर है वो कही भी अगर उनके फेन्स उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की डिमांड करते है तो वह अपने फेन्स को निराश किये बिना उनके साथ सेल्फी खिंचवाती है।
लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो और उनके फेन्स काफी नाराज हो गए।
लेकिन सारा ने अपने अच्छे स्वभाव के कारण जो हुआ उसे दिल पर न लेते हुए उस हंगामें को काफी अच्छे तरीके से संभाल लिया।
कुछ दिनों पहले सारा अपनी माँ यानि अमृता सिंह के साथ एयरपोर्ट पर दिखी थी।
उनको इस तरह देखकर उनके फेन्स काफी ज्यादा उतसाहित हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनसे आग्रह करने लगे।
जैसा की सभी जानते है सारा अपने सरल स्वभाव की है तो उन्होंने अपने फेन्स की इच्छा को पूरी भी किया।
लेकिन इसी बीच वहां कुछ ऐसा हुआ की सभी स्तब्ध रह गए दरअसल एक महिला ने उन्हें गलत तरीके छूने और उनके काफी नजदीक जाने की कोशिश की।
सारा के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ तो यह सब देखकर वह काफी डर गई।
सारा अली खान मशहूर अभिनेत्री होने के साथ साथ काफी खूबसूरत भी है अपनी खूबसूरती से वह सबका दिल जित लेती है।
सारा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रह्ती है हाल ही में सुनने में आ रहा है की वो कार्तिक आर्यन के साथ काफी नजदीक है।