These Bollywood celebrities will also attend Siddharth Kiara's second reception in Mumbai
Entertainment news

ये बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी सिद्धार्थ किआरा की सेकंड रिसेप्शन मुंबई में। 

शेरशाह मूवी की शूटिंग के दौरान ही सिद्धार्थ और किआरा के प्यार भरे जीवन की शुरुआत हुई थी और इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हुए देखे गए थे।

किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में सात फेरे लेकर अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत कर ली है वे दोनों इस समय अपने दोस्तों और परिवारजन के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

क्योंकि ये लव कपल बहुत समय से अपने शादी के प्रोग्राम्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं क्योंकि इनकी शादी किसी रॉयल शादी से कम नहीं है। ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

आप सभी को हम बता दे की अब वे अपने बॉलीवुड मित्रो और सभी बड़ी दिग्गज बॉलीवुड हस्तियों को मुंबई में ही आमंत्रित करेंगे। क्योंकि ये एक रॉयल शादी है तो इनका रिसेप्शन पार्टी भी रॉयल ही होने वाली है।

These Bollywood celebrities will also attend Siddharth Kiara's second reception in Mumbai
These Bollywood celebrities will also attend Siddharth Kiara’s second reception in Mumbai

सिद्धार्थ और कियारा अपने बॉलीवुड के सभी मित्रों को saint regis hotel जो की मुंबई में स्थित है में रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं।

संडे की शाम को सिद्धार्थ और किआरा का दूसरा रिसेप्शन शाम 8.30 बजे से शुरू हो जायेगा। और हमारे पेप्पराज़ी और रिपोर्टर्स हमे आगे के भव्य तस्वीर और वीडियोस शेयर करते रहेंगे।

आपको बता दे की सिद्धार्थ किआरा के रिसेप्शन पार्टी में बड़े उद्योगपति और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी जिससे इन् दोनों का वेडिंग रिसेप्शन और भी भव्य हो जाएगा।

शाहरुख़  खान, करण जोहर, जूही चावला, अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और कई पंजाबी सिंगर्स भी पार्टी को ज्वाइन करेंगे।

रिलेटेड न्यूज़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *