tiger safari
news

जंगल सफारी के दौरान रवीना टंडन ने कर दी बड़ी गलती 

रवीना टंडन एक मशहूर एक्ट्रेस है इस बात में कोई शक नहीं की वो एक मशहूर अदाकारा भी है और वो इस इसके अलावा और भी शोख रखती है जिसमे खास है जंगल में जानवरों की तस्वीरें लेना लेकिन इस बार वो इसी तस्वीरों को लेने के चक्कर में फंस गयी है

दरअसल रवीना टंडन अभी इस वक़्त अलग- अलग जगहों पर जंगल सफारी की सैर पर है वो ज्यादातर ऐसी जगहों पर घूमने के लिए अक्सर जाया करती है और उन्हें जानवरों की फोटो खींचने का भी काफी शोख है

रवीना टंडन अभी भी जंगल सफारी की सैर पर है लेकिन इस बार उनका ये शोख उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि जंगल सफारी के दौरान वहां के नियमों की पालना करना काफी महत्वपूर्ण होता है उन पर इस बार नियमों को न मानने का इल्जाम लगा है

दरअसल रवीना टंडन अभी एमपी के नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व गई थी जहाँ जंगल सफारी के दौरान उन्होंने काफी सारे जानवरों की तस्वीरें ली इसमें टाइगर भी शामिल है

रवीना टंडन ने टाइगर के साथ एक वीडियो भी बनाया था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है जिसमे दिख रहा है की वो टाइगर के काफी नजर आ रही है इस वो थोड़ी तकलीफ में आ सकती है बात यह है की टाइगर रिज़र्व अथॉरिटीज़ के अनुसार कोई भी व्यक्ति जानवरों के इतने करीब नहीं जा सकता दरअसल किसी भी जंगल सफारी के दौरान वहां जाने वाले पर्यटकों को जानवरों से 20 मीटर की दूरी रखनी चाहिए 

जबकि रवीना टंडन ने जो टाइगर के वीडियो वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है उसमे साफ नजर आ रहा है की वो टाइगर के कितने करीब है टाइगर रिज़र्व अथॉरिटीज़ के अनुसार उनको टाइगर के इतने करीब जाना काफी महंगा भी पड़ सकता था क्योंकि इतने पास देखकर टाइगर उनके ऊपर अटेक भी कर सकता था

और अगर ऐसा होता तो इस बात का जवाब कौन देता इसीलिए रवीना टंडन पर एक इन्क्वाइरी बिठाई गयी है और वहां की सरकार ने इसे काफी गंभीरता से लेने का निर्णय लिया है

अब इस बात पर भी चर्चा हो रही है की वाकई इस बात में रवीना टंडन की गलती है या उनके जिप्सी के ड्राइवर की क्योंकि अगर जिप्सी के ड्राइवर की गलती निकलती है तो उस पर कार्यवाही की जायगी अन्यथा रवीना टंडन की गलती है तो उन पर भी कार्यवाही की जायगी इस बारे में आप लोगो की राय हमें कमेंट करके जरूर बताये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *