bank
news

बैंक में सामान रखने का आपको कितना शुल्क देना पड़ता है

आज के समय में लोग सिर्फ काम में ही अपना सारा वक़्त लगा देते है और सिर्फ रूपए कमाने में लगाते रहते है और वो अपना सारा कमाया हुआ धन अपने घर से ज्यादा अपने बैंक में ही रखते है और अपना कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखते है ऐसे में आपको यह जानना जरुरी होता है की आपका बैंक का लॉकर कितना बड़ा है किस क्षेत्र में आता है इसके आधार पर आपको बैंक का कितना शुल्क देना पड़ता है और किस हिसाब से देना पड़ता है आईये जानते है अलग – अलग बैंकों के शुल्क

SBI बैंक के लॉकर का चार्ज

अगर आपका खाता सभी बैंक के लॉकर में रखा हुआ है तो आपको यह जानना जरुरी है की आपको इसका बैंक को कितना चार्ज देना पड़ता है तो इसका चार्ज आपके लॉकर की साइज के मुताबिक तय होता है इसका आपको बैंको को 500 से ₹3000 तक शुल्क देना पड़ता है और अगर आपका खाता सेमी अर्बन इलाकों में है तो आपको इसका 9000 तक का चार्ज भी देना पड़ता है

केनरा बैंक के लॉकर का चार्ज 
केनरा बैंक में अगर आपका लॉकर है तो आपको इसका Rs 400 और जीएसटी शुल्क देना पड़ता है

pnb बैंक का लॉकर चार्ज 

पंजाब नेशनल बैंक में आपको लॉकर का चार्ज rural और semi-urban इलाकों के हिसाब से देना होता है इसका चार्ज 1250 से शुरू होता है लेकिन अगर आप urban और metro इलाकों में हो तो आपको इसका चार्ज Rs 2000 से Rs 10,000 तक भी चुकाना पड़ता है 

HDFC बैंक के लॉकर का चार्ज 

इस बैंक में आपको अलग – अलग तरीको से भुगतान करना पड़ता है जैसे इस बैंक में 1 साल के लिए आपको अपने लॉकर के लिए Rs 3,000 से Rs 20,000 तक देना पड़ता है और अगर आप metro और urban इलाकों है तो आपको आपके लॉकर की साइज के अनुसार भुगतान करना पड़ता है जैसे आपका लॉकर स्मॉल साइज का है तो आपको इसका Rs 3,000 देना पड़ता है और अगर मीडियम साइज का लॉकर है तो आपको इसका Rs 5,000 देना पड़ता और आपके लॉकर का साइज बड़ा है तो आपको इसका 10,000 का भुगतान करना पड़ता है

Axis बैंक के लॉकर का चार्ज 

एक्सिस बैंक में आपको पहले Locker registration करवाना पड़ता है जिसका चार्ज होता है Rs. 1000 + GST इसके बाद आपको इसमें आपको हर तीन महीने फ्री लॉकर की सुविधा मिल जाएगी जिसके बाद आपको Rs. 100 + GST का भुगतान करना पड़ता है

ICICI बैंक के चार्जेज 

इस बैंक में भी आपको बड़े और छोटे लॉकर की सुविधा मिलती है जिसमे आपका लॉकर अगर स्मॉल साइज का है तो आपको इसका Rs 1,200 से Rs 5,000 चुकाना पड़ता है और अगर लॉकर बड़ा है तो आपको इसका Rs 10,000 से Rs 22,000 देना होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *