हमारे देश में कई लोगों ने राष्ट्रपति भवन को सिर्फ बाहर से ही देखा है लेकिन लोगों की यह इच्छा भी होती है की इस भवन को अंदर से देखने का मौका मिले तो अब आम लोगो की यह इच्छा पूरी होने जा रही है यह सुविधा आपको 1 तारीख से मिल रही है आप इसे बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को देख सकते है इन दिनों में यह भवन आम जनता के लिए खुला रहेगा
इसे देखने का समय
राष्ट्रपति भवन में घूमने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा वो इस प्रकार है 10 AM से 11 AM, 11 AM से 12 PM, 12 PM से 1 PM, 2 PM से 3 PM, 3 PM से 4 PM के बीच आम जनता राष्ट्रपति भवन में घूम सकती है
एक-एक घंटे के पांच टाइम स्लॉट में आप इसमें घूम सकते है
राष्ट्रपति भवन में Rashtrapati Bhavan Museum Complex को आम जनता 6 दिन देख सकेगी और यह मंगलवार से रविवार तक कुल रहेगा हालाँकि सरकारी छुट्टी के दिन यह बंद रहेगा इसमें घूमने के लिए समयानुसार आपको इसकी बुकिंग करनी होगी
इस भवन में आप और कोनसी जगह देख सकते है
आम लोग यहाँ पर शनिवार के दिन सुबह 8 बजे से 9 बजे तक ceremonial Military ritual और Change of Guard Ceremony देख सकते है इसके लिए आपको इस वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour से बुकिंग करनी होगी
राष्ट्रपति भवन में घूमने के लिए आपको मात्र 50 रूपए का टिकिट खरीदना होगा